हापुड़, जून 6 -- जनपद हापुड़ के तीन और छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त कर ली है। सफलता प्राप्त करने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने बताया कि कक्षा 12वीं विज्ञान के तीन विद्यार्थी श्रेया सिंघल,लक्ष्य सिंह और टीना सिंह ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अनेक बच्चे जेईई एडवांस, एनडीए, नीट जैसी अन्य दूसरी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल होते हैं। इसी कड़ी में अब विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों एवं डायरेक्टर एचएम राउत ने सभी उत्तीर्ण छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय के स...