सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। 11वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में डे एंड नाईट स्पेस फाउंडेशन की अगुवाई में पूर्वांचल के मेघावी बच्चों के साथ प्रतिभाग करके गौरव हासिल किया। विज्ञान से समृद्ध भारत थीम आधारित साइंस फेस्टिवल छह दिसंबर से नौ दिसंबर तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित हुआ। फेस्टिवल में 35 से अधिक टीम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिद्धार्थनगर के श्री सिहेंश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के छात्र आदर्श मणि त्रिपाठी व कासिम इंटर कॉलेज की अंजली कन्नौजिया, तनु उपाध्याय व जिला को आर्डिनेटर राजनरायन आदि की साइंस फेस्टिवल में सहभागिता रही। आदर्श मणि को रॉकेट स्टार का नाम देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतिभागियों ने तमाम क्षेत्रों से जुड़े वैज्ञानिकों एवं इसरो के वर्तमान अध्यक्ष वी. नारायणन से भी मुलाकात करके विज...