बलिया, मई 3 -- बलिया, संवाददाता। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा रविवार को यानि आज छह केंद्रों पर होगी। इम्तिहान को लेकर शनिवार को ही सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। सभी सेंटरों पर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। नीट की परीक्षा के लिए शहर के दो टीडी कॉलेज और एसससी कॉलेज तथा नगर से सटे जीराबस्ती में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अफसरों का कहना है कि टीडी कॉलेज में अलग-अलग तीन सेंटरों पर 1440ं, जबकि एससी कॉलेज के एक सेंटर पर 480 तथा दूसरे पर 480 तथा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पर भी 480 अभ्यार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। परीक्षा के नोडल अफसर अरुण सिंह के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। हालांकि परीक्षा केंद्रों के अंदर अभ्यार्थी सुबह 11 बजे ही प्रवेश करेंगे...