संतकबीरनगर, अप्रैल 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई हृदयविदारक घटना के विरोध में संतकबीरनगर जिले के चिकित्सकों ने शनिवार को एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। चिकित्सकों ने इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से न केवल अपना गहरा विरोध दर्ज कराया, बल्कि घटना के शिकार हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की। यह कैंडल मार्च बैंक चौराहे से शुरू हुआ और समय माता मंदिर तक चला। इस दौरान चिकित्सकों ने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लेकर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद और दोषियों को कड़ी सजा दो जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। कैंडल मार्च में शामिल चिकित्सकों ने सरकार से पुरजोर मांग की कि इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कठोर से कठोर दंड द...