बिजनौर, नवम्बर 12 -- जनपद बिजनौर के चार साहित्यिक साधकों को देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में 'दीपशिखा' साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा सम्मानित किया गया। हरिद्वार में सम्मानित होने वाले चांदपुर के चिकित्सक डॉ खूब सिंह को उनके द्वारा लिखित पुस्तक 'यौगिक प्राणायाम मीमांसा' के लिए हिंदी साहित्य साधक सम्मान 2025, राजा का ताजपुर निवासी सेवानिवृत एडीओ सत्यव्रत त्यागी की सुपुत्री प्रख्यात कवियत्री रामा त्यागी एकाकी को उनके काव्य संग्रह अभिव्यक्ति के पंख के लिए दीपशिखा सारस्वत सम्मान 2025, गांव शादीपुर निवासी लेखक व कवि विवेक गुप्ता को उनकी काव्य विधा हेतु मां शारदे वरदहस्त सम्मान 2025 से सम्मानित किया। द्विवेदी युगीन साहित्यकार एवं समालोचक पंडित पद्मसिंह शर्मा के प्रपौत्र युवा कवि गांव नायकनंगला निवासी वरुण कुमार त्यागी को उनकी 10 श्रेष्ठ क...