रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर। जिले के चार युवा जु-जित्सू प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय कोच एवं चार खिलाड़ियों ने रैफरी परीक्षा उत्तीर्ण की है। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में 22 से 28 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं परीक्षा में भाग लेकर जिले के चारों युवाओं ने कोच व चार खिलाड़ियों ने रैफरी की परीक्षा पास की है। इनमें रुद्रपुर के ऋषि पाल भारती, जसपुर के मुकेश यादव, काशीपुर के राम सागर यादव ने जु-जित्सू खेल की फाइटिंग सिस्टम में ए ग्रेड कोच व नानकमत्ता के किशोर सिंह ने जु-जित्सू खेल की ने वाजा में बी ग्रेड कोच परीक्षा उत्तीर्ण की। एशियन गेम्स में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर के कमल सिंह, रूनू शर्मा, बिंदुखत्ता की गंगा मेहरा ने जु-जि...