आजमगढ़, फरवरी 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल सहित जिले के चार अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम का काम करीढ़ डेढ़ साल से लटका हुआ है। चारों स्थानों पर 10 करोड़ 38 लाख 25 हजार रुपये से आग बुझाने के लिए आटोमेटिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया जाना है। जिसमें अधुनिक उपकरण, पाइप लाइन को लगाने का काम चल रहा है। इन अस्पतालों में पाइप लाइन लगाने का काम बजट के अभाव में बीच-बीच में रूक जा रहा है। निर्धारित बजट का 50 प्रतिशत भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य लटका है। अब तक हुए कार्यो की जांच प्रक्रिया पूरी होने बाद आगे का बजट जारी होना है। जांच प्रक्रिया भी लटकी हुई है। कार्यदायी संस्था को बजट का इंतजार है। गर्मी का समय आ गया है। आग से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पाए हैं। कार्यदायी संस्था ने जब तक फायर फाइटिंग सिस्टम का काम 50 प्रतिशत से ...