मऊ, नवम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के कई गांव चकबंदी प्रक्रिया के अधीन है। इसकी वजह से चकबंदी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में किसानों के खेतों का डाटा कंप्यूटर में अपलोड नहीं है। इसके चलते फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से इन गांवों के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। इससे किसान परेशान हैं। किसान बृजभूषण शरण सिंह, ओम प्रकाश चौहान, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम यादव ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि चकबंदी प्रक्रिया के अधीन गांव में भी फार्मर रजिस्ट्री का विकल्प खोजा जाए। चकबंदी प्रक्रिया के अधीन गांव के किसानों का धान क्रय केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है क्योंकि उनका डाटा कंप्यूटर में फीड नहीं है। इस संबंध में डीडी कृषि सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दि...