कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। डीएम ने ईट भट्ठों की जांच के लिए गठित की है। उन्होंने यह निर्णय जनपद ईट निर्माता समिति के आग्रह पर किया है। डीएम ने 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनपद ईट निर्माता समिति के महामंत्री वीरेंद्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि जनपद में लगभग 250 ईट भट्ठे संचालित हैं। शीतकाल में वायु में गुणवत्ता का स्तर काफी अधिक मात्रा में खराब स्थिति में पहुंच जाता है, जिस कारण देश के एनसीआर क्षेत्र में ईंट भट्ठों की फुंकाई का सत्र 1 मार्च से 30 जून तक एनजीटी द्वारा निर्देशित किया जा चुका है। शीतकालीन के समय बढ़ते हुए वायु प्रदूषण स्तर को देखते हुए जनपद के अधिकांश ईंट भट्ठा स्वामियों ने जनमानस के हित में ईंट भ‌ट्ठों के फुंकाई सत्र को 01 फरवर...