हापुड़, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने बुधवार को थाना हाफिजपुर के सामने एक आपात बैठक आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि एकलव्य सहारा रहे। एकलव्य सहारा ने कहा कि जनपद के अधिकारी सिर्फ फोटो और वीडियो तक सीमित दिखाई दे रहे हैं। धरातल पर किसानों का कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना मिले समय पर बकाया भुगतान नहीं कर रही है। बाहर की कंपनियां किसानों से लूट करके फरार हो रही हैं और विद्युत विभाग अपने घोटालों के सबूत किसानों से मांग रहा है। प्रशासन से अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। प्रशासन को चेतावनी देकर कहा कि जल्द ही किसान एकत्र होकर आंदोलन करेगा। मंडल सचिव ललित चौधरी ने कहा कि गांव दस्तोई निवासी राजकुमार की बिजली की लाइन 18 दिसंबर को चोरी हो गई थीं, लेकिन अब तक ना तो पुलिस कोई ठोस कार्रवाई कर पाई...