अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी दिनों में जनपद व मंडल की सड़कों पर यातायात सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग ने जनप्रतिनिधियों के दिए गए प्रस्ताव के आधार पर साल 2025-26 को लेकर विशेष मरम्मती की कार्य योजना शासन को भेजी थी। शासन में परीक्षण के उपरांत अब सड़कों की मरम्मत को अनुमति व बजट जारी होने लगा है। शासन स्तर से अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज की सड़कों के मरम्मत व कलवटों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गी है। जिसमें प्रांतीय खंड व निर्माण खंड के कार्य शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृत सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज में ए श्रेणी की सड़कों की मरम्मत को 3.75 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसमें करीब 7.7729 किलोमीटर सड़क की मरम्मत शामिल है। टूंडला एटा मार्ग, एटा अली...