रुद्रप्रयाग, जून 29 -- शनिवार रात से हो रही बारशि के चलते रुद्रप्रयाग जिले की करीब 30 सड़कें बंद हो गई। हालांकि लोनिवि और पीएमजीएसवाई की टीमों द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। रविवार देर सांय तक कई सड़कों को खोल दिया गयाा था, जबकि अधिकांश सड़कें अभी भी बंद है। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, बारिश के बाद हाईवे के साथ ही ग्रामीण सम्पर्क वाली सड़कें भी मलबा-पत्थर आने, पुश्ता क्षतिग्रस्त होने से बाधित रहीं। रुद्रप्रयाग लोक निर्माण की 13 सड़कें जबकि लोनिवि ऊखीमठ की 7 सड़कें बंद हैं। पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग की 7 और पीएमजीएसवाई जखोली की 6 सड़कें बाधित हैं। बंद सड़कों की सूचना मिलते ही लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा त्वरित गति से मार्ग खोलने के लिए जेसीबी...