मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- मिर्जापुर,संवाददाता । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की ओर से स्नातकोत्तर की परीक्षा की जारी टॉप-10 की सूची में जिले के केबीपीजी कालेज एवं जमालपुर ब्लाक के क्षेत्र के भुईलीखास स्थित स्व. पतिराजी देवी श्रीकेदार सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्राओं को मिलाकर कुल 17 छात्रों ने कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया है। इनमें केबीपीजी कालेज की 8 एवं स्व.पतिराजी देवी पीजी कालेज के 9 छात्राएं हैं। यही नहीं 17 टॉप 10 परचम लहराने वालों में 16 लाडलियां और एकमात्र छात्र शामिल है। 27 सितंबर को विद्यापीठ के पोर्टल पर अपलोड हुए परीक्षा परिणाम के बाद विश्व विद्यालय की ओर से टॉप-10 की सूची भी जारी कर दी गई है। किसान की बेटी आयुषी सिंह ने एमए समाज शास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक के साथ विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जा...