अलीगढ़, मई 13 -- फोटो.. डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जनपद के 12 ब्लाकों में एक-एक मॉडल गांव बनाए जाएंगे। मंगलवार को डीएम संजीव रंजन ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में अफसरों को निर्देशित किया। जिला पंचायत राज विभाग ने ग्राम स्वच्छता ऐप की प्रगति रिपोर्ट पेश की। जिस पर डीएम ने प्रभावी क्रियान्वयन को निर्देश दिए। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीपीआरओ मो. राशिद ने बताया कि जिले में 1051 सफाईकर्मी हैं, जिसमें 325 सफाईकर्मी ही पंजीकृत हैं। जबकि 612 ग्राम पंचायतें, 352 ग्राम प्रधान एवं 228 सचिव भी पंजीकृत कराए गए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत हों। जिले में माह में 3 लाख से अधिक स्वच्छता शुल्क एकत्रित हुआ। प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्राम को मॉडल गांव विकसित किया जाएगा। 852 ग्राम पंचाय...