मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- लोक निर्माण विभाग के द्वारा जनपदों की सड़कों को सवारने के लिए खाका तैयार किया गया है। इसके लिए करीब 62.21 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा करीब 13.7 करोड़ की धनराशि से 27.09 किलोमीटर की 15 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं करीब 4.80 करोड़ की धनराशि से 21 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। उक्त खस्ता हाल सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। उधर 43.71 करोड़ की धनराशि से तीन महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण कराया जाएगा। इन सब कार्यों के लिए टेंडर निकाला गया है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल कुमार ने बताया कि मन्सूरपुर से सिखेडा मार्ग के चैनेज 0.000 से 8.900 तक 7.00 मी. में मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लम्बाई 8.900 किमी. करीब 19.85 करोड से कराया जाएगा। पुरबालियान पुरा मुबारिकपुर ध...