सिद्धार्थ, मार्च 2 -- सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग जनपद के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देगा। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सेवाओं को बेहतर बनाने में एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसके लिए जनपद भर से 27 एएनएम को चयनित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह चयनित एएनएम विभाग की ओर से चलने वाले सभी पोर्टल पर दक्ष होंगी और सेवाओं पर मजबूत पकड़ रखेंगी, ताकि जरूरत पर लोगों को बेहतर जानकारी दी जा सके। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला परामर्शदाता प्रमोद कुमार संत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए 27 एएनएम को चयनित किया गया है। हर ब्लॉकों से चयनित एएनएम को 12 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से वीएचएसएनडी की सेवाएं बेहतर होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...