सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सूचना संकुल भवन जिला स्तरीय प्रशासन, जनसंपर्क, मीडिया समन्वय एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार का प्रमुख केंद्र बनेगा। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि पारदर्शिता, सुगमता और सुचारु प्रशासन का आधार है। इससे जनहितकारी योजनाओं की जानकारी त्वरित रूप से लोगों तक पहुंच सकेगी। ये बातें प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को शहर में निर्मित सूचना संकुल भवन के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिक सुविधाओं को और अधिक मजबूत एवं टेक्नोलॉजी आधारित बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि इस भवन के बन जाने से जिले के सूचना एवं जनसंपर्क प्रबंधन को आधुनिक स्वरूप मिलेगा और मीडिया व प्रशासन...