कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि जनपद की सभी गन्ना विकास समितियों में सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला प्रारंभ हो गया है। आगामी पेराई सत्र के लिए किसानों को उनके सर्वे सट्टा की समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इन्क्वाइरी डॉट केनयूपी डॉट इन व ई गन्ना ऐप पर उपलब्ध है। प्री कैलेंडर या कच्चा कैलेण्डर का वितरण भी किया गया है। सभी किसानों अनुरोध है कि वे अपने सर्वे सट्टा की सारी सूचनाओं को जांच लें। कोई त्रुटि पाएं तो संशोधन के लिए आवेदन करें। इसी सट्टे के आधार पर पर्चियां जारी होंगी। उन्होंने बताया कि समितियों पर स्थापित इंक्वायरी टर्मिनल पर भी सर्वे सट्टा की समस्त सूचना उपलब्ध है। जो किसान नए गन्ना समिति सदस्य बनकर इस आपूर्ति सत्र से गन्ना आपूर्ति चीनी मिल को करना चाहते हैं, वे 30 ...