गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसआईआर को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रायफल क्लब परिसर स्थित कार्यालय में हुआ। इसमें निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। एडीएम ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी वर्ष 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्य के तहत अब तक प्राप्त दावे या आपत्तियों की सूची फार्म 9, 10, 11, 11 ए व 11 बी उपलब्ध कराया गया। यह सूची जनसामान्य को देखने के लिए जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड है। कोई भी मतदाता इसका देख सकता है। बैठक में उपस्थिति प्रतिनिधियों से यह भी अपील की गयी है कि वे अपने-अपने बीएलए के माध्यम से अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने के लिए निय...