मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जनपद में रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के तहत बिजली की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए विभिन्न कार्य किए गए है। इस योजना के तहत करीब 550 करोड रुपए की धनराशि खर्च की गई है। उक्त धनराशि से नए फीडरों का निर्माण, फीडरों का विभवित्तकरण, फीडरों का बाइफरकेशन, एलटी लाईनो के जर्जर तार बदलने का कार्य, एचटी लाईनों के जर्जर तार बदलने का कार्य कराया गया है। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत जनपद में 46 फीडर का प्रथक्कीकरण का कार्य किया गया। जिसके अन्तर्गत 8060 नये पोल लगाये गये। वहीं 907.32 किलोमीटर कन्डक्टर लगाया गया तथा 36.800 किलोमीटर एबी केबिल लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 25, 63 एवं 100 केवीए विभिन्न क्षमता के 55 ट्रांसफार्मर लगाये गए है। विद्युत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ करने के...