मथुरा, अप्रैल 8 -- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक जनपद की दिशा और दशा सुधारने पर मंथन हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता एवं सांसद तेजवीर सिंह सह अध्यक्षता में सांसद हेमा मालिनी ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। नगर आयुक्त ने बताया कि यमुना की सफाई प्रयागराज के तर्ज पर आधुनिक मशीनों द्वारा अभियान चलाया जायेगा। कहा कि तोड़ी गईं सड़कों की मरम्मत कराने के साथ नई सड़क, इंटरलॉकिंग, नाली आदि का कार्य कराया जाने की जरूरत है। विधायकों की मांग पर सांसद ने अधिशाषी अभियंता ग्रामीण को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन...