पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। जनपद की तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े पदों को भर दिया गया है। इन तीनों आईटीआई में 18 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इससे छात्र-छात्राओं को बेहतर पठन-पाठन की सुविधा मिल सकेगी। जनपद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा समेत अन्य स्थानों पर संचालित हैं, जहां पर छात्र-छात्राओं को रोजगार परक कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग के पूरे होने के बाद औद्योगिक इकाइयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर जॉब मिल पा रही है। इससे उनका भविष्य संवर रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निदेशालय स्तर से जनपद की तीन राजकीय आईटीआई में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है, जिसमें पीलीभीत आईटीआई में दस, पूरनपुर में चार और बरखेड़ा में चार शिक्षकों की ...