हापुड़, फरवरी 8 -- प्रोत्साहन प्रकल्प के 3 महिला खिलाड़ियों रिया वर्मा, सौम्या राय एवं रिद्धिमा राय का उत्तराखंड में आयोजित हो रही 38वें नेशनल गेम्स में मॉडर्न पेंटाथलान में चयन हुआ है, जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। प्रोत्साहन प्रकल्प के सूत्रधार एवं मॉडर्न पेंटाथलान के राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी रामानंद राय ने बताया कि हापुड़ जिले के रिया वर्मा बायथल में प्रतिभा करेंगी। जिसमें 1600 मीटर दौड़ने के उपरांत 200 मीटर तैरना और पुनः1600 मी दौड़ना होता है। वहीं, प्रोत्साहन कुटीर बाबूगढ़ में प्रशिक्षण ले रही सौम्या राय ट्रायथल में भाग लेंगी जिसमें रनिंग ,शूटिंग एवं स्विमिंग करना होता है। सबसे कठिन इवेंट टेट्राथलान में रिद्धिमा राय प्रतिभा करेंगी। जिसमें रनिंग, शूटिंग एवं स्विमिंग के अलावा तलवारबाजी भी करनी होती है। मॉडर्न पेंटाथलान का शुभारंभ ...