शामली, नवम्बर 1 -- जनपद की तीनों तहसीलों शामली, कैराना एवं ऊन में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। तीनों तहसीलों में 103 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र 9 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को शामली कलक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। आयोजित समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन मौजूद रहे। तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर तत...