मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- जिले में चारों तहसील मुख्यालयों पर शुक्रवार को औद्योगिक रासायनिक रिसाव अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सदर तहसील का मॉक ड्रिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्को कैमिकल्स कांपलेक्स में हुआ। डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा व एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में आपदा, राहत एवं बचाव के टिप्स दिये गये। जानसठ तहसील में डीएवी इंटर कालेज में हुआ जहां पर भूकंप से बचाव का रिर्हसल किया गया। इसी तरह बुढाना में भी भूकम्प राहत का प्रशिक्षण हुआ। खतौली में तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन मॉक ड्रिल आयोजित हुई। एडीएम वित्तर एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक रासायनिक एवं अग्नि सुरक्षा आफ-साइट आपात योजना के अंतर्गत त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्को कैमिकल्स ...