शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- जनपद का मिनी कुम्भ कहे जाने वाला प्रसिद्ध ढाई घाट मेला आज से विधिवत शुरू हो गया है। गंगा तट पर रेत के ढेर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की रामनगरिया बसने लगी है। मेले के शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और आस्था का वातावरण दिखाई देने लगा है। माघ मेले में एक माह तक साधु-संतों एवं दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कल्पवास किया जाएगा। श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा-अर्चना, जप-तप और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों पर गंगा स्नान के लिए जनपद सहित आसपास व अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ढाई घाट मेला 30 दिसंबर से प्रारंभ होकर सात फरवरी तक चलेगा। मेला स्थल पर जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात की व्यापक व्य...