बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- जनपदीय माध्यमिक विद्यालय बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पला कसेर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में खुर्जा, डिबाई, लखावटी क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने फीता काटकर किया। पहला मुकाबला खुर्जा व लखावटी के बीच हुआ। जिसमें लखावटी ने जीत हासिल की। अगला मैच डिबाई और लखावटी के बीच हुआ, जिसमें लखावटी ने जीत हासिल की। फाइल मुकाबले में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें सात बालिकाएं डिबाई परिक्षेत्र की दो चेतराम डिबाई,एक खुर्जा की तथा चार लखावटी स्याना की चयनित हुई। निर्णायक में दलवीर सिंह,माया यादव,रवि दुबे ,सिंह वीर प्रताप सिंह रहे। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य अखलेश कुमार, दिनेश चंद,प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी रविन्द्र सिंह, प्रमोद कु...