बरेली, अगस्त 26 -- राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रायोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरंभ संभावनाएं और चुनौतियां रहा। विज्ञान संगोष्ठी में जिले के कक्षा आठ से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मुन्ने अली, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अनु पराशरी, जिला विज्ञान समंवयक देवेंद्र कुमार ने किया। क्षेत्रीय सचिव ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कठिन विषय पर भी छोटी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुतीकरण किया। विज्ञान संगोष्ठी में जिले के 27 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्मी पब्...