पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में जिला क्रीड़ा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपदीय क्रीड़ा रैली के आयोजन पर निर्णय लिया गया। जनपदीय रैली सात से नौ अक्टूबर के बीच कराई जाएगी। डीआईओएस राजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा समिति की बैठक हुई। डीआईओएस ने कहा कि जनपदीय क्रीड़ा रैली के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आएगी। रैली का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा। इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा विद्यालय जनपदीय क्रीड़ा रैली में शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का अवसर मिल सकेगा। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि मंडलीय क्रीड़ा रैली बदायूं में 15 से 17 अक्टूबर के मध्य होगी। जनपदीय क्रीड़ा रैली का आयोजन 7-9 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम के मैदान पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा...