अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में जनपद स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के सभी विद्यालयों के बालक बालिका वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करना था, लेकिन ग्रीष्म अवकाश के कारण काफी कम संख्या में प्रतिभागी पहुंचे। विजेता छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। जनपद स्तरीय योगा ओलंपियाड का शुभारंभ आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव और जीजीआईसी अकबरपुर की प्रधानाचार्य विद्या देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रतियोगिता में केवल राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर के ही प्रतिभागी पहुंचे। बताया गया कि प्रचार प्रसार किया गया था लेकिन ग्रीष्म अवकाश के कारण काफी कम प्रतिभागी आए। जिसके चलते प्रतियोगिता औपच...