गौरीगंज, नवम्बर 12 -- मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में हुआ भव्य आयोजन अमेठी। संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के संस्थापक पं. जगदम्बा प्रसाद तिवारी 'मनीषी' ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कविता लेखन में अंशुमा सिंह प्रथम, नन्दिनी यादव द्वितीय और सौम्या मौर्य तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में क्षिप्रांगी त्रिवेदी प्रथम व भावना सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन में अमीला स्नेहा को प्रथम, मानसि शुक्ला द्वितीय तथा शिवांशी यादव को तृतीय स्थान ...