आगरा, अगस्त 11 -- जनपदीय माध्यमिक बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता 19 अगस्त को क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरीपर्वत के कोर्ट पर आयोजित होगी। कार्यवाहक प्रधानाचार्या जॉयस साइलस ने बताया कि अंडर-19, 17 और 14 आयुवर्ग की प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होगी। खेल शिक्षिका विदुषी सिंह ने कहा कि प्रतिभागी विद्यालय अपनी टीम के साथ पात्रता प्रमाण पत्र (सात प्रतियां) और खेल किट सहित खेल शिक्षक के साथ समय पर पहुंचें। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन आगरा जनपद की टीम में कर मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...