आगरा, अगस्त 1 -- जनपदीय माध्यमिक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता सात अगस्त को सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, बल्केश्वर पर होगी। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.पीयूष शर्मा ने बताया कि अंडर-14, 17 एवं 19 आयुवर्ग में होने वाली प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू होगी। प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं का वजन 5 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय में होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के इच्छुक विद्यालय सात प्रतियों में पात्रता प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कागजों के साथ निर्धारित किट में खेल शिक्षक के साथ 7 अगस्त को सुबह 9 बजे विद्यालय में उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...