सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- सिद्धार्थनगर। जनपदीय भारतोलन प्रतियोगिता मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेईया में आयोजित हुई। इसमें 19 वर्षीय बालक भार वर्ग के 55-61 किग्रा में 90 किग्रा भार उठाकर नदीम अहमद प्रथम स्थान, 62-67 भार वर्ग में फरहान प्रथम, दुर्गेश और गौरव मिश्र संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे l 17 वर्षीय बालक वर्ग के 49-55 किलोग्राम में अरुण कुमार प्रथम, समीर द्वितीय व दिवाकर तीसरे स्थान पर रहे l 61-67 किग्रा भार वर्ग में आवेज अहमद प्रथम, तबरेज अहमद द्वितीय, जितेंद्र और युवराज गौतम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 60-64 किग्रा में संध्या पाठक प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभारंभ मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेईया उप प्रबंधक शराफत हुसैन फारूकी ने किया। समापन पर बतौर प्रभारी डीआईओएस एवं जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव के हाथों प...