बरेली, सितम्बर 30 -- बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को खो-खो प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन किया गया। शुभारंभ क्रीड़ा प्रभारी मधु मौर्य, प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने बैज लगाकर तथा अमृता जैन ने कैप पहनाकर किया। प्रतियोगिता सब जूनियर अंडर-14, जूनियर अंडर-17 व सीनियर अंडर-19 तीन वर्गों में हुई। प्रतियोगिता में जिले के 12 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर वर्ग में कांति कपूर की टीम विजेता, जीजीआईसी की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में जीजीआईसी की टीम विजेता, कांति कपूर की टीम उपविजेता रही। इसी तरह सीनियर वर्ग में कांति कपूर की टीम विजेता, जीजीआईसी की टीम उपविजेता रही। प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने विजेताओं, उप विजेताओं को मैडल पहना, प्रमाण पत्र वितरण किया। शिप्रा यादव, अमृता जैन, दीक्षा शर्मा, रश्मि यादव, प्रीति गु...