बरेली, अगस्त 19 -- जनपदीय कुश्ती बालक वर्ग का आयोजन जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें अंडर-14 फ्रीस्टाइल, अंडर-17 फ्रीस्टाइल, अंडर-17 ग्रीकू रोमन, अंडर-19 ग्रीकू रोमन बालक वर्ग की कुश्ती का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 10 स्कूल ने प्रतिभाग किया, इसमें एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज बरेली के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी वर्गों में 25 प्रथम मेडल एफआर इस्लामियां इटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्राप्त कर दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता का आयोजन जय नारायण के प्रधानाचार्य ने किया था। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव नईम अहमद, शिक्षक शाहिद रजा, चंद्रशेखर, अमित तिवारी, दिनेश किशोर व कोच नवीन यादव, योगेंद्र आदि रहे। इन्होंने जीता प्रथम मेडल अंडर 14 फ्रीस्टाइल में आयुष 35 किग्रा में प्रथम, अयान मलिक 38 किग्रा में प्रथम, शब्द 41 किग्रा में प्रथम, लल...