आगरा, सितम्बर 6 -- जिला तैराकी प्रतियोगिता 7 और 8 सितंबर को जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ नमिता अग्रवाल, विजय गुप्ता 7 सितंबर को सुबह 9 बजे स्कूल के तरणताल पर करेंगे। प्रतियोगिता में होने वाले 82 इवेंट में लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जीडी गोयंका के प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत वशिष्ठ ने बताया प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और टीम मैनेजर को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। संघ के संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता के निर्देशन में 18 निर्णायक प्रतियोगिता संपन्न कराएंगे। संघ के अध्यक्ष राहुल पालीवाल ने बताया प्रत्येक वर्ग के चैंपियन को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...