रामपुर, जुलाई 31 -- शहीद -ए-आज़म स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी के तरणताल में ज़िला क्रिड़ा प्रभारी अरविंद भास्कर के निर्देशानुसार जनपदीय बालक और बालिका अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 तैराकी , डाइविंग और वाटर पोलो की जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय रजा इंटर कॉलेज ,सुंदरलाल इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने भी में प्रतिभाग किया। तैराकी कोच अमरीश कुमार और जिला क्रिड़ा सचिव सलीम युसूफ ज़ैदी ने सभी विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनका होसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन में हरपाल ,सलीम मियां, तुषार शर्मा, अमर शर्मा, महावीर सिंह, शैलेंद्र चंन्द्रा, डॉ. एस. सूरी, रहमाना आदि का योग...