एटा, सितम्बर 16 -- 21 से 28 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता, 24 से 26 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम कासगंज में होने वाली राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्य आयोजित किया गया। मंगलवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम जीटी रोड में जनपद स्तरीय चयन ट्रायल कराया गया। फुटबॉल चयन ट्रायल में कुल 18 एवं कबड्डी में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से फुटबॉल की चार एवं कबड्डी की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ। वह 19 सितंबर को अलीगढ़ मंडल में आयोजित मंडलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग़ करने के लिए किया गया। चयन ट्रायल्स में शुभम कुमार खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक, मोनिका अनुदेशक बेसिक शिक्षा, मनीष राज प्रभाकर वरिष्ठ खिलाड़ी हैंडबॉल...