पडरौना, नवम्बर 10 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला स्टेडियम रवींद्रनगरधूस में चल रहे 30 वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुआ। रविवार की सायं विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 194 अंक प्राप्त कर हाटा तहसील चैंपियन बना, जबकि द्वितीय स्थान पर रहे पडरौना को 186 व तृतीय स्थान पर रहे रामकोला को 185 अंक प्राप्त हुआ। जनपदीय प्रतियोगिता के होनहार आगामी 11 नवंबर से देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राथमिक के बालक वर्ग में सुकरौली के नित्यानंद व बालिका वर्ग में दुदही के कन्या प्राथमिक विद्यालय गौरीश्रीराम की सबरुन व्यक्तिगत चैंपियन रहे। आयोजन सचिव सुरेंद्र बहादुर सिंह, खेल सचिव डा. प्रभात चंद राय, बीईओ री...