पीलीभीत, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में भ्रमण कर जन जागरण किया। बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के निर्देशन में शुरू हुई। बैठक में सभा अध्यक्ष ने अवगत कराया कि परिषद के प्रान्तीय एवं मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थति में 27 जनवरी 2025 को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिलामन्त्री, कोषाध्यक्ष, सम्प्रेक्षक का निर्वाचन हुआ। परिषद के संविधान के अनुसार विस्तार करते हुए जनपदीय कार्यकारिणी तैयार की गई, जिसमें दिनेश चन्द्र, ब्रहमस्वरूप गंगवार, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, हरिओम...