पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छह अक्तूबर को शुरू हो रही है। मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि एसपी अभिषेक यादव रहेंगे। डीआईओएस राजीव कुमार ने बताया कि जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होगी। स्वागत समिति, कूद निर्णायक समिति, थ्रो निर्णायक समिति, दौड़ निर्णायक समिति, क्रीड़ा उपकरण समिति, व्यवस्था समिति, अनुशासन समिति, उद्घोष समिति, लेखा, पात्रता प्रमाणपत्र समिति आदि बनाई गई है। पहले दिन सौ मीटर फर्राटा रेस समेत कई इवेंट्स होंगे। संयोजक डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी को जिम्मेदा...