बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली। जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की जिम्मेदारी इस बार गुरु गोबिंद सिंह इंटर कॉलेज को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने सौंपी है। प्रतियोगिता का आयोजन सात से नौ अक्तूबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होना है। प्रतियोगिता में पांच सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। गुरु गोबिंद सिंह इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक आदेश यादव ने बताया कि एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों का अंडर-14,17 और अंडर-19 आयु वर्ग में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। विजेता खिलाड़ियों को पदक व पुरस्कार दिए जाएंगे। जनपदीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से खिलाड़ी बदायूं में 17 रे 19 अक्तूबर तक होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...