पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इंडिया के तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में 22 जुलाई को लगाई जाएगी, जिसमें चयनित छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। डीआईओएस राजीव कुमार ने जिले के वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में चयनित छात्रों के विद्यालयों के प्रधानाचार्योँ और प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर जनपदस्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 22 जुलाई को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें दोनों वर्ष 2023-24 के 26 छात्र और वर्ष 2024-25 के 80 समेत कुल 106 चयनित छात्र-...