शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। जनपद में अग्निशमन केंद्रों, यंत्रों की आवश्यकता उपलब्धता एवं समस्याओं के संबंध में डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जमौर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्य मे गति लाए। औद्योगिक क्षेत्र रोजा में जल निकासी के लिए डीएम ने 15 दिनों में नाला सफाई करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि प्रस्ताव स्वीकृति हो गया है, जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों व नालियों का अभियान चलाकर गड्ढा भराने व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने ...