मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- दीपों का पर्व छोटी दीपावली का त्यौहार शहर में हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से झालरों व रंग बिरंगी लाइटों तथा दीयों व मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाया। लोगों ने दीपोत्सव पर लक्ष्मी-गणेश, कुबेर की श्रद्धा व भक्तिपूर्वक पूजा अर्चना की साथ ही अपने प्रतिष्ठानों पर भी भावपूर्ण पूजा अर्चना की। इसके अलावा सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों को भी खूबसूरती के साथ सजाया गया। शहर में पंच पर्व दीपोत्सव के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली का पर्व श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस भी कहते हैं। इस दिन श्रीकृष्ण ने भौमासुर अर्थात नरकासुर का वध किया था और उसकी कैद से लगभग 16 हजार महिलाओं को मुक्त कराया था। इसी खुशी के कारण दीप जलाकर उत्सव ...