मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर को लेकर एक बार फिर से जिले में वर्चस्व की राजनीति शुरू हो गई है। वर्ष 2022 के बाद अब एक बार फिर से महासभा चुनाव और महासभा को सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर द्वारा कालातीत घोषित करने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ महासभा का अध्यक्ष बताने वाले जगदीश बालियान ने आगामी 14 सितंबर को मुजफ्फरनगर के पंजाबी बारात घर में कार्यक्रम करने की घोषणा कर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ खुद को अध्यक्ष होने का दावा करते हुए धर्मवीर बालियान ने सैकड़ों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर महासभा के नाम पर होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। जनपद जाट महासभा जिले के प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है। संस्था में अघ्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी क...