लखनऊ, जून 27 -- जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं को दी जाने वाली धनराशि देने में बड़े चिकित्सा संस्थान भी पिछड़ रहे हैं। स्वास्थ्य समिति एवं संचारी अभियान की जिला टास्क फोर्स की पहली बैठक में यह सामने आया। केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया संस्थान का भुगतान कम रहा। इस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी विशाख जी ने सख्त निर्देश दिया कि औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर लें। इसके पूर्व इन संस्थानों ने दलील दी थी कि लाभार्थियों की ओर से आधार कार्ड और बैंक पासबुक उपलब्ध न कराए जाने के कारण भुगतान में देरी हुई। सीएचसी अलीगंज का भुगतान भी योजना में कम पाया गया। टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा में डीएम ने निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। अलीगंज और आलमबाग सीएचसी में नियमित टीकाकरण सूची का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि टीकाकरण समय पर...