प्रयागराज, अप्रैल 30 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित की गई। नवागत सीडीओ हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी, पीएचसी व नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर सीडीओ ने जिले में जननी सुरक्षा योजना के 6729 लाभार्थियों के लंबित भुगतान को तीन दिनों में किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कौड़िहार, रामनगर, बहादुरपुर, सैदाबाद, मांडा, धनुपुर और बहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर के माध्यम से चिह्नित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने का निर्देश सीडीपीओ आईसीडीएस एवं चिकित्सा अधीक्षकों को दिया। आशा कार्यकत्रिय...