बेगुसराय, मई 17 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन कुमार ने किया। उन्होंने जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम में गिरते ग्राफ पर असंतोष जाहिर किया। इसमें वृद्धि लाने के तकनीक को बताया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत भागीदारी एवं जांच कराने पर बल दिया। बीएमसी गोपाल शर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एफपीएलएमआई एप्प के उपयोग के बारे में दक्ष बनाना है। अब आशा कार्यकर्ताओं को अपना कार्य इसी एप्प के माध्यम से संपादित करना है। यह एप्प उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में परिवार कल्याण से संबंधित डेटा को आसानी से दर्ज करने और उसका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी। परिवार...